BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित



✍️ Vision Live / Greater Noida
समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री वितरित की। क्लब की ओर से पीड़ितों को खाद्य सामग्री, दवाइयां और महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड उपलब्ध कराए गए।

गौतमबुद्धनगर में बाढ़ के चलते हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं। प्रभावित परिवारों को फिलहाल प्रशासन द्वारा सेक्टर-150, सेक्टर-135, सेक्टर-159 और अन्य सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है।

वितरण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग

इस राहत वितरण कार्यक्रम में क्लब की ओर से डॉ. कमल त्यागी, मुकुल गोयल, कपिल गर्ग, उदित गोयल और चेतन शर्मा ने सहयोग किया।

प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ज्योत्सना, मनोज बाबू, जितेंद्र कुमार और सुनील कुमार मौजूद रहे और राहत कार्य का निरीक्षण किया।

क्लब की पहल को सराहना

स्थानीय लोगों ने रोटरी क्लब के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल से बाढ़ पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिली है। क्लब का कहना है कि आगे भी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाएगी।