BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

चौ. महेन्द्र सिंह प्रधान सेवा समिति व आई.टी.एस. मेडिकल कॉलेज के सहयोग से शेरवुड स्कूल, बिलासपुर में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित




✍️ मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
स्वास्थ्य जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से चौ. महेन्द्र सिंह प्रधान जी सेवा समिति ने आज आई.टी.एस. मेडिकल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से शेरवुड स्कूल, बिलासपुर में एक दिवसीय निःशुल्क दंत चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और अध्यापकों ने भाग लिया।

शिविर का शुभारंभ सेवा समिति के पदाधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर समिति के संयोजक मनोज चौधरी (पूर्व प्रत्याशी- जेवर विधानसभा 63) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में दंत रोगों की अनदेखी अक्सर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का रूप ले लेती है, इसलिए ऐसे शिविर अत्यंत आवश्यक हैं।

आई.टी.एस. मेडिकल कॉलेज की ओर से पहुंची विशेषज्ञ टीम में डॉ. प्राची पाठक और डॉ. अंजली चेची ने लोगों को मौखिक स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों और अध्यापकों को सही तरीके से ब्रश करने की विधि, मीठे व जंक फूड से बचने के लाभ, समय-समय पर दंत जांच कराने की आवश्यकता और दांतों की बीमारियों से बचाव के उपायों पर विस्तार से समझाया।

शिविर के दौरान दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लोगों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के भी दांतों और मसूड़ों की जांच की गई। करीब 50 लोगों का निःशुल्क परीक्षण किया गया और उनकी समस्याओं के अनुसार दवाइयाँ एवं परामर्श दिया गया। कई स्कूली बच्चों को शुरुआती स्तर की दंत समस्याओं की जानकारी देकर समय रहते सावधानी बरतने की सलाह दी गई।

विद्यालय प्रबंधन ने सेवा समिति और मेडिकल कॉलेज की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर न सिर्फ स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं, बल्कि समाज को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने का काम भी करते हैं।

चौ. महेन्द्र सिंह प्रधान जी सेवा समिति ने आश्वस्त किया कि आगे भी ग्रामीण व शहरी इलाकों में इस तरह के शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों तक चिकित्सा सुविधा और जागरूकता पहुँचाई जाएगी।