BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मनाया


📌 Vision Live / Greater Noida

नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को सेवा और समर्पण की भावना के साथ ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊर्जा दी।

स्वच्छता अभियान का नेतृत्व संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने किया। उन्होंने स्वच्छता को स्वास्थ्य, पर्यावरण और संस्कृति से जुड़ा व्यापक विषय बताते हुए कहा—
“प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। स्वच्छता अभियान उनकी दूरदर्शिता का सशक्त उदाहरण है। हमारा संस्थान राष्ट्रहित में सदैव समर्पित रहता है तथा ऐसे कार्यक्रम कर्मचारियों और विद्यार्थियों में एकजुटता एवं सेवा भाव को मजबूत करते हैं।”

इस अवसर पर संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार, डा. सुशील मौर्य सहित सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से मौजूद रहे।