BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा : सेक्टर पी-3 RWA चुनावों में अध्यक्ष पद पर अमित भाटी निर्विरोध निर्वाचित

✍️ Vision Live | Greater Noida

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर पी-3 में हुए RWA चुनावों में अधिकांश पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। शनिवार को चुनाव अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद औपचारिक रूप से परिणामों की घोषणा की। सेक्टर पी-3 RWA चुनावों में अधिकांश पदों पर निर्विरोध चयन के साथ अब केवल कोषाध्यक्ष पद को लेकर मतदान शेष रह गया है। चुनाव अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने सभी निवासियों से अपील की है कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरा करने में सहयोग करें।



निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी

  • अध्यक्ष पद – अमित भाटी
  • महासचिव पद – हरेंद्र प्रताप सिंह
  • सचिव पद – मधुर गोयल

उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन

उपाध्यक्ष पद के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच के बाद निम्नलिखित उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए:

  • मीरा सिंह
  • प्रतिभा चौधरी
  • रमेश गुप्ता
  • तेजपाल शर्मा

जबकि सपना गौर का नामांकन पत्र अधूरा पाए जाने के कारण अमान्य घोषित कर दिया गया।



कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव

कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों –

  1. एस. के. शर्मा
  2. सुशील पाल
    इनके नामांकन वैध पाए गए हैं। चूंकि इस पद पर एक से अधिक नामांकन मिले हैं, इसलिए नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद मतदान की प्रक्रिया कराई जाएगी।