BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस 2025 बैच के नए विद्यार्थियों का भव्य स्वागत




📌 मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
🎓  आईटीएस डेंटल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, ग्रेटर नोएडा में बीडीएस 2025 बैच के नए विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को कॉलेज की शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराना तथा उनके भीतर आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना का विकास करना था।

दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा, सचिव बी.के. अरोड़ा, निदेशक जनसंपर्क सुरेन्द्र सूद, प्राचार्य डॉ. सचित आनंद अरोरा, सभी विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

विशेषज्ञों के विचार

मुख्य अतिथि, मौलाना आज़ाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली की पूर्व निदेशक-प्राचार्य एवं ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. डॉ. तुलिका त्रिपाठी ने छात्रों को दंत चिकित्सा के महत्व और जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा—

> “दंत चिकित्सक केवल दांतों की देखभाल करने वाला चिकित्सक नहीं होता, बल्कि वह रोगियों के संपूर्ण मौखिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।”


विशिष्ट अतिथि, एम्स नई दिल्ली के कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडॉन्टिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अजय लोगानी ने छात्रों को क्लिनिकल स्किल्स, रिसर्च और आधुनिक तकनीकों की महत्ता पर मार्गदर्शन दिया।

प्राचार्य का संदेश

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सचित आनंद अरोरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दंत चिकित्सा केवल चिकित्सा विज्ञान का अंग नहीं, बल्कि समाज सेवा का क्षेत्र है जिसमें संवेदनशीलता और जिम्मेदारी जरूरी है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, समर्पण और परिश्रम को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। साथ ही एंटी-रैगिंग नीति, नैतिक चिकित्सा आचरण और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों पर भी विस्तार से चर्चा की।

नई यात्रा का आगाज़

आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा ने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए कहा—

> “ओरिएंटेशन प्रोग्राम केवल औपचारिक शुरुआत नहीं है, बल्कि आपके जीवन की एक नई और महत्वपूर्ण यात्रा का आरंभ है। आने वाले पाँच वर्ष आपके जीवन की सबसे अहम यात्रा होंगे।”


समग्र विकास पर जोर

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम के साथ खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, सामुदायिक सेवा और तकनीकी कार्यशालाओं की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इनसे छात्र न केवल अच्छे डॉक्टर बनेंगे, बल्कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी विकसित होंगे।