BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

“सर्जन-2025” में समाज-सेवा, सहयोग और स्नेह का संदेश

 Vision Live / ग्रेटर नोएडा

नेह नीड फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम “सर्जन-2025” का आयोजन शनिवार को मंगलमय कॉलेज, नॉलेज पार्क-2, ग्रेटर नोएडा में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और स्थानीय परिवार शामिल हुए।

प्रेम और सेवा का मंच

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संयोजक कुलदीप शर्मा (ट्रस्टी, नेह नीड) ने स्वागत भाषण में कहा कि — “कोई भी सामाजिक कार्य तभी सफल होता है जब उसमें समाज के विभिन्न वर्गों का सामूहिक प्रयास शामिल हो।”

मुख्य अतिथि का संदेश

मुख्य अतिथि पदम सिंह (क्षेत्र प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने अपने उद्बोधन में कहा कि —

“नेह नीड यानी प्रेम और घर — यह संस्था बच्चों के लिए सुरक्षित और स्नेहमय वातावरण तैयार कर रही है। बच्चे और समाज के बीच कर्तव्य का संबंध होना चाहिए। सेवा केवल धन से नहीं, बल्कि समय, प्रेम और मार्गदर्शन से पूर्ण होती है।”

उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक वंचित बच्चों तक शिक्षा और संस्कार पहुँचाने में सहयोग दें।

शिक्षा ही भविष्य की कुंजी

विशिष्ट अतिथि डॉ. नितिन अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्लिस आयुर्वेदा इंडिया) ने कहा — “शिक्षा ही बच्चों को आत्मनिर्भर बनाती है और ऐसे प्रयास भारत को सशक्त भविष्य की ओर ले जाते हैं।”

अध्यक्षीय संबोधन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. हरीश भाटिया (Director HR & Operations, मंगलमय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस) ने कहा —

“नेह नीड फाउंडेशन शिक्षा, संस्कार और समाज-निर्माण में अनुकरणीय योगदान दे रहा है। हर नागरिक को ऐसे प्रयासों से जुड़ना चाहिए।”

सम्मान और आभार

कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कुछ सामाजिक योद्धाओं को सम्मानित किया गया। समापन सत्र में नेह नीड परिवार ने सभी समर्थकों और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

साथ ही यह घोषणा भी की कि आने वाले समय में और अधिक बच्चों को शिक्षा, संस्कार और जीवन कौशल से जोड़ने के लिए नए अभियान और प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।