BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गोदरेज बिल्डर पर भड़के किसान, 20 सितंबर से धरना शुरू होगा




अधिग्रहण के 25 साल बाद भी न लीज बैक, न भूखंड

किसान राकेश बोले – कोर्ट के फैसले तक रुके निर्माण कार्य

पुलिस कमिश्नर, डीएम और प्राधिकरण को दी सूचना

Vision Live/ Greater Noida

 बिरौड़ा गांव के किसान राकेश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और गोदरेज बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए 20 सितंबर से धरना शुरू करने की घोषणा की है। किसान का कहना है कि जब तक मामले पर अदालत का फैसला नहीं आ जाता, तब तक गोदरेज का निर्माण कार्य रोका जाए।

किसान राकेश के मुताबिक, उनकी भूमि खसरा संख्या 85 और 9 का अधिग्रहण हुए 25 साल से अधिक समय बीत चुका है। वर्ष 2015 में सहमति पत्र देने के बावजूद न तो उन्हें लीज बैक की सुविधा दी गई और न ही भूखंड आवंटित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि अधिग्रहण की प्रक्रिया में निर्धारित 64% और 20% मुआवजा भी उन्होंने स्वीकार नहीं किया है।
किसान का आरोप है कि प्राधिकरण और बिल्डर की ओर से लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी के विरोध में वह 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इसकी लिखित सूचना किसान ने पुलिस कमिश्नर, जिला अधिकारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंप दी है।