Vision Live/ Greater Noida
शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री और ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भोपटपुर गांव में विशेष दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
ओफ्फिशिएटिंग डीन डॉ. हेमंत साहनी ने बताया कि शिविर की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों में पाई जाने वाली दंत समस्याओं और उनके बचाव पर जागरूकता चर्चा से हुई। मरीजों को विशेष उपचार योजनाएं दी गईं और दांतों की देखभाल के लिए सही तरीके—जैसे दिन में दो बार ब्रश करना और समय-समय पर जांच कराना—के सुझाव दिए गए।
शिविर में अधिकतर मरीजों में दांतों में कीड़ा लगना और दंत क्षय की समस्या देखी गई। टीम ने जबड़े, मुंह और चेहरे की सर्जरी की आवश्यकता वाले मरीजों की जांच व काउंसलिंग भी की।
डॉ. साहनी ने बताया कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत नियमित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य साक्षरता बढ़ाना है।
इस अवसर पर डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ रावत, डॉ. फैसल अहमद, पीजी डॉ. उदेश्य और इंटर्न्स ने मरीजों की सेवा में योगदान दिया।