मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कारागार मंत्री के निर्देशानुसार, 09 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में बंदियों के लिए राखी और अन्य आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था की गई। महिला मुलाकाती बहनों ने अपने निरुद्ध भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की।
कारागार प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए। महिला मुलाकातियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रवेश से लेकर मुलाकात स्थल तक सतत निगरानी रखी गई। आकस्मिक चिकित्सीय जरूरतों के लिए कारागार चिकित्सक विवेकपाल सिंह के नेतृत्व में दिनेश कुमार वर्मा और फार्मासिस्ट शिवशंकर गौतम की टीम को आवश्यक औषधियों सहित तैनात किया गया। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार थाना ईकोटेक-प्रथम और जेल चौकी प्रभारी की देखरेख में 50 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए।त्योहार के दौरान समाजसेवी संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के मुकुल गोयल, मनोज गुप्ता और आलोक गोयल ने वेज बिरयानी की व्यवस्था की, अपराध निरोधक समिति की टीम ने शरबत बांटा, जबकि कल्चर होटल के मालिक हेमंत शर्मा ने चाय और बिस्किट उपलब्ध कराए। बहनों के बैठने के लिए टेंट, कूलर और अन्य सुविधाएं भी लगाई गईं।
शाम 4 बजे तक लगभग 2,137 बहनों और उनके साथ आए 796 बच्चों ने अपने भाइयों को राखी बांधी और टीका किया। पूरे दिन कारागार में रक्षाबंधन का पर्व सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही, राजेश कुमार मौर्य, उपकारापाल सुरजीत सिंह, शिशिर कांत, मनोज कुमार सिंह, अनूप कुमार, अनुज कुमार, उपकारापाल ज्ञानलता पाल सहित कारागार के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।