BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सोनिका बैसोया ने रचा गौरवमयी कीर्तिमान, JRF व GATE परीक्षा में पाई ऐतिहासिक सफलता

"शिक्षित बेटियाँ – विकसित समाज की आधारशिला!"
बिटिया सोनिका बैसोया ने रचा गौरवमयी कीर्तिमान, JRF व GATE परीक्षा में पाई ऐतिहासिक सफलता

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/गौतमबुद्धनगर
शिक्षा के क्षेत्र में बेटियाँ आज हर क्षेत्र में नया इतिहास लिख रही हैं। इसी कड़ी में दादरी क्षेत्र की होनहार बेटी सोनिका बैसोया, सुपुत्री  अजीत सिंह बैसोया, ने अर्थशास्त्र विषय में 99.55 पर्सेंटाइल के साथ प्रतिष्ठित यूजीसी-जेआरएफ (Junior Research Fellowship) परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर समस्त क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

इतना ही नहीं, सोनिका अब तक चार बार UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं और GATE (Economics) 2025 में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, परिवार के मार्गदर्शन और समाज के सहयोग का अद्भुत उदाहरण है।

समाजवादी पार्टी दादरी विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा—
"यह केवल एक व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे गांव, समाज और नारी शक्ति की विजय है। सोनिका जैसी बेटियाँ नए भारत की दिशा और दशा तय कर रही हैं। हमें गर्व है कि हमारी बहन ने शिक्षा के क्षेत्र में इतनी ऊँचाई हासिल की है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।"

उन्होंने आगे कहा—
"समाज तभी प्रगति करता है जब उसकी बेटियाँ शिक्षित और आत्मनिर्भर होती हैं। हम सभी को चाहिए कि बेटियों की शिक्षा में हरसंभव सहयोग दें और उन्हें सपने देखने और पूरा करने की आज़ादी दें।"

"बहनों की यह उड़ान, नए भारत की पहचान!"
सोनिका बैसोया की यह उपलब्धि सिर्फ शैक्षणिक नहीं, सामाजिक चेतना का भी प्रतीक है, जो यह दिखाती है कि यदि अवसर और सहयोग मिले, तो बेटियाँ किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं।