BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

IBA और GNIDA का संयुक्त प्रयास, 5100 पौधे लगाने का लक्ष्य


"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण समारोह का आयोजन


  मौहम्मद इल्यास “दनकौरी /ग्रेटर नोएडा
इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने संयुक्त रूप से उद्योग केंद्र-2, इकोटेक-3 में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 37 करोड़ पौधारोपण संकल्प को धरातल पर उतारना है।

मुख्य अतिथि के रूप में GNIDA के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव मौजूद रहे। IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण, तिलक व पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।



मुख्य अतिथि का संबोधन

सौम्य श्रीवास्तव ने अपनी माता के नाम पर पौधा लगाकर कहा—

"वृक्षारोपण केवल पर्यावरण का काम नहीं, भावनाओं का भी है। माँ के नाम से लगाया गया पेड़ एक भावनात्मक जुड़ाव बनाता है, जिसकी देखभाल हम पूरे मन से करते हैं।"

उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि GNIDA औद्योगिक विकास और पर्यावरण संतुलन दोनों को समान प्राथमिकता दे रहा है।



विशिष्ट अतिथि का संदेश

GNIDA के विशेष कार्याधिकारी नवीन कुमार सिंह ने भी वृक्षारोपण कर कहा—

"यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व सम्मान का भी प्रतीक है।"



IBA अध्यक्ष का वक्तव्य

अमित उपाध्याय ने बताया कि IBA जुलाई माह में GNIDA के विभिन्न क्षेत्रों में 5100 पौधे लगाएगा।

"यह पहल पर्यावरण को बचाने के साथ माताओं के प्रति सम्मान का भी सुंदर माध्यम है।"

उन्होंने GNIDA अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु धन्यवाद दिया।


IBA पदाधिकारियों के विचार

  • महासचिव सुनील दत्त शर्मा ने वृक्षों को ऑक्सीजन, प्रदूषण नियंत्रण और जलवायु संतुलन का आधार बताया।
  • उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने फैक्ट्री परिसर में अतिथियों का स्वागत कर जलपान की व्यवस्था की और अपने उत्पाद भेंट किए।
  • सुधीर त्यागी ने GNIDA की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उद्यमी समाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में पीछे नहीं है।


अधिकारियों व उद्यमियों की भागीदारी

GNIDA की ओर से:
गिरीश चंद्र झा (OSD), राम नयन सिंह (OSD), लीनू सहगल (महाप्रबंधक नियोजन), एसके जैन (उप महाप्रबंधक), सिद्धार्थ गौतम (सहायक महाप्रबंधक), पी. मिश्रा (वरिष्ठ प्रबंधक उद्यान), चेतराम सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य), संदीप कुमार, मनु कौशिक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

IBA की ओर से:
खुशबू सिंह (उपाध्यक्ष), राकेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), अजय शर्मा, एसके शर्मा, संजय पांचाल, आकाश चौहान, हर्ष तोमर, राजेश खन्ना, मनोज गुप्ता सहित 100 से अधिक उद्यमियों ने वृक्षारोपण किया।