जिला न्यायाधीश गणेश मोहन शर्मा ने बिसरख धाम में किए भगवान महादेव के दर्शन, दिव्य योग परिवार ने दी शुभकामनाएँ
Vision Live/ Greater Noida
– जिला न्यायाधीश माननीय गणेश मोहन शर्मा आज बिसरख धाम स्थित दिव्य विशेश्वर महादेव मंदिर में सपरिवार दर्शन हेतु पहुंचे। उन्होंने मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुष्पांजलि अर्पित की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
मंदिर परिसर में बिसरख धाम के संस्थापक, अध्यक्ष एवं पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने जिला न्यायाधीश महोदय का पारंपरिक स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ एवं सम्मानसूचक माला अर्पित कर दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
इस विशेष अवसर पर उपस्थित श्री मोहन दिव्य योग परिवार ने न्यायाधीश महोदय एवं उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा कि ऐसे धर्मस्थलों पर गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से समाज में सांस्कृतिक चेतना और श्रद्धा का संचार होता है।
कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालुजन एवं मंदिर समिति के सदस्यगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।