BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शारदा विश्वविद्यालय में “द स्पोर्ट्स टॉक – ताइक्वांडो” का भव्य आयोजन


राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कोच, खिलाड़ी और खेल अधिकारी हुए शामिल


Vision Live/ Greater Noida 
शारदा विश्वविद्यालय, नॉलेज पार्क में जिला ताइक्वांडो संघ के सहयोग से "द स्पोर्ट्स टॉक – ताइक्वांडो" का आयोजन किया गया। यह संवादात्मक सत्र ताइक्वांडो जैसे ओलंपिक खेल को लेकर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और युवाओं को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रम में एनसीआर क्षेत्र के प्रमुख कोचों, राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों, एशियाई स्तर के खिलाड़ियों, अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों और खेल जगत की अनेक नामचीन हस्तियों ने भाग लिया। द स्पोर्ट्स टॉक – ताइक्वांडो" न केवल जानकारी और प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि खेलों को लेकर युवाओं में नई चेतना और जोश का संचार भी किया। विश्वविद्यालय ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास का अहम आधार है।

इस सत्र का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को ताइक्वांडो की तकनीकी समझ, रणनीतियों और वैश्विक स्तर पर इसके विकास से परिचित कराना था। खिलाड़ियों को इस खेल के विविध आयामों पर गहराई से मार्गदर्शन मिला, जिससे उनके समग्र विकास को बल मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के डीन डॉ. प्रमोद कुमार और एसोसिएट डीन डॉ. सुमन लता धर ने सभी विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास में भी सहयोग होता है। साथ ही, उन्होंने स्पोर्ट्स सोसाइटी की टीम को आयोजन की सफलता हेतु विशेष बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्पोर्ट्स ऑफिसर रिशांक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा,

“खेल, अनुशासन और नेतृत्व की भावना पैदा करता है। हमें गर्व है कि शारदा विश्वविद्यालय इस दिशा में निरंतर सक्रिय है। यह आयोजन युवाओं में ताइक्वांडो के प्रति रुचि को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।”

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय रेफरी सुमित ने "द स्पोर्ट्स टॉक" का नेतृत्व किया और प्रतिभागियों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने ताइक्वांडो की प्रतिस्पर्धात्मक तकनीकों, रेफरी के निर्णयों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर स्पोर्ट्स ऑफिसर अक्षित, आशीष, ऋतु राजावत, ब्रिज मोहन, दीपक, परमेंद्र सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।