BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भर्ती में आयु सीमा छूट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले जेवर और अनूपशहर विधायक



📰 भविष्य की चिंता में आगे आए जनप्रतिनिधि

प्रदेश के युवाओं को एक और मौका देने की उठी जोरदार मांग, मुख्यमंत्री ने भरोसे के साथ सुना प्रस्ताव

विजन लाइव/लखनऊ

उत्तर प्रदेश के असंख्य नौजवानों के भविष्य को लेकर आज जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों विधायकों ने प्रदेश में आगामी पुलिस, जेल वॉर्डर, फायरमैन समेत अन्य सुरक्षा बलों की भर्तियों में आयु सीमा में विशेष छूट दिए जाने की मांग करते हुए एक संयुक्त प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपा।

विधायकों ने बताया कि कोविड-19 महामारी, तकनीकी बाधाओं और प्रशासनिक विलंब के चलते कई वर्षों से भर्तियाँ रुकी रहीं या अधूरी रहीं। इसका परिणाम यह हुआ कि हजारों अभ्यर्थी आयु सीमा पार कर चुके हैं, बावजूद इसके वे आज भी सेवा के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। ऐसे में उनके हित में एक अवसर और दिया जाना चाहिए।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा,
"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हमारी बात को पूरी गंभीरता से सुना और यह भरोसा दिलाया कि युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।"

अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने कहा,
"मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूर्व में भी युवाओं के हित में बड़े निर्णय लिए गए हैं। हमें भरोसा है कि इस बार भी सरकार नौजवानों के भविष्य को लेकर संवेदनशील निर्णय लेगी।"

युवाओं से अपील करते हुए विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा,
"आप अपनी तैयारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जारी रखें। हमारा पूरा प्रयास है कि योग्य नौजवानों को अवसर मिले और उनका भविष्य सुरक्षित हो।"

मुख्यमंत्री को सौंपे गए इस संयुक्त प्रस्ताव की प्रति प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न की गई है।