BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा में ममता इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न


स्वास्थ्य शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर एक सशक्त कदम


Vision Live/ Greater Noida 

स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि दर्ज करते हुए सैनी हेल्थकेयर प्रा. लि. की इकाई "ममता इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज)" का भव्य उद्घाटन समारोह रविवार, 15 जून को सैनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर-1, ग्राम जलपुरा, ग्रेटर नोएडा (पश्चिम), गौतम बुद्ध नगर में आयोजित किया गया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित अतिथि, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, संतगण, चिकित्सकगण और शिक्षा जगत से जुड़े विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद संस्थान का औपचारिक उद्घाटन हुआ और अतिथियों को परिसर का भ्रमण कराया गया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि:

  • तेजपाल नागर, विधायक – दादरी विधानसभा
  • महेश चौहान, अध्यक्ष – भाजपा नोएडा महानगर

विशेष अतिथिगण:

  • मनुपाल बंसल, जिला पंचायत सदस्य, बागपत
  • सरफराज अली, पारिवारिक प्रमुख, भाजपा – जेवर
  • अमित त्यागी, नेता, नोएडा
  • गौतम शर्मा, मंडल अध्यक्ष – शहीद भगत सिंह मंडल
  • डॉ. के.जी. गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक
  • भूपेश चौधरी, भाजपा नेता, नोएडा
  • अशोकानंद महाराज, आध्यात्मिक गुरु
  • युवराज ठाकुर, युवा समाजसेवी
  • अशोक मिश्रा, जिला मंत्री – भाजपा नोएडा
  • करण सिंह, प्रतिनिधि – सांसद, बिसरख
  • भूपेश जी, भाजपा जिला मंत्री – नोएडा

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से क्षेत्रीय सहभागिता:

  • मनोज मावी, जिला अध्यक्ष – दादरी
  • अशोक भाटी, जिला अध्यक्ष – नोएडा (सलारपुर)
  • संजय भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष – बिसरख
  • संजय फौजी, संगठन मंत्री
  • महेश चेची, ग्राम अध्यक्ष – ऐमनाबाद
  • राजकुमार प्रजापति, विकास समर्थक नेता
  • नितीश भाटी, ग्राम अध्यक्ष – बिसरख

अन्य गणमान्य अतिथिगण:

इस अवसर पर कुलदीप शाजी, इकराम अली, राजेश पंडित व करन पंडित, अजय सिंह सैनी, जगेश्वर सैनी, परवीन सैनी, दीपक सैनी, देवेंद्र सैनी (एडवोकेट गुड्डू सैनी), एडवोकेट अशोक सैनी राठौर, मिन्हाजुद्दीन, धर्म सैनी, पाली राज सैनी, राकेश सैनी, डॉ. अथर सिंह सैनी, प्रकाश सैनी, जाकिर अली, धर्मेंद्र, किशन सैनी सहित अनेक विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही।

संस्थान का उद्देश्य व शैक्षणिक पहल:

ममता इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, NSQF फ्रेमवर्क के अंतर्गत सरकारी मान्यता प्राप्त बी.वॉक (B.Voc) और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करेगा। प्रमुख कोर्सों में शामिल हैं:

  • मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (MLT)
  • डायलिसिस तकनीक
  • ऑपरेशन थियेटर तकनीक (OTT)
  • रेडियोलॉजी और मेडिकल इमेजिंग (RMIT)
  • ऑप्टोमेट्री
  • आपातकालीन और ट्रॉमा केयर
  • जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
  • पेशन्ट केयर मैनेजमेंट

संस्थापक का विजन:

संस्थान की स्थापना डॉ. पवन कुमार सैनी (निदेशक – सैनी हेल्थकेयर प्रा. लि.) द्वारा की गई, जो विगत वर्षों से स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान का उद्देश्य न केवल शैक्षिक दक्षता बढ़ाना है, बल्कि युवाओं को स्वावलंबी बनाना भी है।

समारोह की मुख्य झलकियाँ:

  • दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चारण
  • गणमान्य अतिथियों का स्वागत
  • संस्थान के विभिन्न अनुभागों का भ्रमण
  • प्रेरणादायक वक्तव्य और सामूहिक उत्साह
  • शिक्षा और सेवा के सम्मिलन की प्रशंसा

यह उद्घाटन समारोह न केवल एक संस्थान के शुभारंभ का प्रतीक था, बल्कि स्वास्थ्य शिक्षा की दिशा में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत भी सिद्ध हुआ।