मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा
भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय कार्यशाला बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी अभियानों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 23 जून डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 25 जून आपातकाल की पुण्यतिथि को लेकर पूर्ण निष्ठा से तैयार रहना चाहिए।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
कार्यशाला में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोषवाल ने कहा कि
“23 जून से 6 जुलाई (जयंती) तक एक विशेष अभियान चलेगा जिसमें हम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन, विचारों और बलिदान को बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे। यह कार्यक्रम केवल स्मरण का नहीं, प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का माध्यम होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को ग्राम, नगर, मंडल और जिला स्तर तक ले जाकर जनआंदोलन में बदलना है।
योग दिवस व बलिदान दिवस पर विशेष आयोजन
ज़िलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि
“21 जून को योग दिवस के अवसर पर मंडल और बूथ स्तर पर योग शिविर आयोजित करें और 23 जून को गोष्ठियों व संगोष्ठियों के माध्यम से डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को जनमानस तक पहुँचाएं।”
इसके अतिरिक्त, 25 जून को आपातकाल (इमरजेंसी) की बरसी पर टाउनहाल बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया जाएगा, जिसमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए संघर्षों को याद किया जाएगा।
कार्यशाला में प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस वर्चुअल कार्यशाला में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से:
- दीपक भारद्वाज (जिला महामंत्री)
- धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग (जिला उपाध्यक्ष)
- सतेन्द्र नागर, कर्मवीर आर्य (मीडिया प्रभारी)
- गुरुदेव भाटी, चन्द्रमणि भारद्वाज, वरुण धीमान, राजीव सिंघल,
- अर्पित तिवारी, मनोज भाटी, मुकेश चौहान, संजय भाटी,
- धीर राणा, सुनील कुमार सहित अनेक मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल रहे।
भाजपा कार्यकर्ता तैयार, जनआंदोलन के लिए प्रतिबद्ध
बैठक के समापन पर ज़िलाध्यक्ष ने दोहराया कि
“भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रहित से जुड़े प्रत्येक अभियान को जनआंदोलन बनाने में जुटा है। डॉ. मुखर्जी की विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है और हम उसे जन-जन तक पहुंचाएंगे।”
📌 संक्षेप में आगामी कार्यक्रम
- 21 जून: योग दिवस – योग शिविरों का आयोजन
- 23 जून: बलिदान दिवस – गोष्ठी व संगोष्ठी
- 25 जून: आपातकाल स्मृति दिवस – टाउनहाल बैठक