BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल तिलपता के भवन निर्माण का शुभारंभ, यज्ञ और वैदिक परंपरा के साथ रखा गया प्रथम पत्थर


ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल तिलपता के भवन निर्माण का शुभारंभ, यज्ञ और वैदिक परंपरा के साथ रखा गया प्रथम पत्थर
– शिक्षा की लौ अब तिलपता में भी प्रज्वलित होगी


Vision Live/ Greater Noida 

ग्रेटर नोएडा के तिलपता गाँव में आज एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण का साक्षी बना, जब ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल की तीसरी शाखा का निर्माण कार्य वैदिक परंपराओं के साथ आरंभ हुआ। ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा निर्देशित संस्कार विधि के अनुसार यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसे वानप्रस्थी श्रद्धेय देव मुनि ने विधिपूर्वक संपन्न कराया।

सुबह 7 बजे प्रारंभ हुए शाला संस्कार यज्ञ में देशी घी और ग्रीष्म ऋतु अनुकूल रोगनाशक सामग्री से आहुति दी गई। इस पावन यज्ञ के यजमान बने ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल पल्ला के चेयरमैन यादराम आर्य। यज्ञ के उपरांत देव मुनि द्वारा प्रथम नींव की ईंट रखी गई, जिसके साथ नवीन भवन का विधिवत शिलान्यास हुआ। तत्पश्चात आर्य सागर, यादराम आर्य, उनके परिजन एवं उपस्थित मातृशक्ति ने भी श्रद्धा के साथ नींव की ईंट रखकर इस शुभ कार्य में भागीदारी निभाई।

इस भावनात्मक अवसर पर यज्ञशाला में उपस्थित समस्त जनसमूह ईश्वर स्तुति, प्रार्थना एवं वेद मंत्रों के जप में तल्लीन रहे। माहौल भक्तिमय और ऊर्जा से परिपूर्ण था।

यादराम आर्य ने इस अवसर पर कहा,
"हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना उसका अधिकार है। यह विद्यालय तिलपता एवं आस-पास के गाँवों और कॉलोनियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करेगा। यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि आने वाले कल की नींव है।"

आर्य सागर ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
"ईश्वर की कृपा और समाज के सहयोग से यह संस्थान शैक्षणिक सत्र 2026-27 से समाज को समर्पित कर दिया जाएगा। हमारी कामना है कि निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण हो और यह विद्यालय सच्चे अर्थों में विद्या का मंदिर बने।"

यह शुभारंभ केवल एक शिलान्यास नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और समाज निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। शिक्षा की इस ज्योति से न केवल तिलपता, बल्कि समूचा क्षेत्र आलोकित होगा।