BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

समर कैंप के समापन पर खेल, संस्कृति और शिक्षा का संगम


समर कैंप के समापन पर खेल, संस्कृति और शिक्षा का संगम
अब्दुल वाहिद एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय शिविर का रंगारंग समापन


असलम परवेज / देवरिया
भाटपार रानी (देवरिया)।
नोनार कपरदार स्थित अब्दुल वाहिद एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को दो दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रचनात्मक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। शिविर में बच्चों की ऊर्जा, प्रतिभा और रचनात्मकता ने सभी का मन मोह लिया।

बच्चों ने न केवल खेलों में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई, बल्कि स्वनिर्मित स्टॉल और कलाकृतियों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच का प्रदर्शन भी किया। छोटे बच्चों के लिए बनाए गए स्विमिंग पूल में तैराकी करते बच्चों की खिलखिलाहट पूरे परिसर में गूंजती रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुत नृत्य, गीत और लघुनाटकों ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया।

मुख्य अतिथि भाजपा नेता व समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए कहा, “केवल नौकरी प्राप्त करना शिक्षा का उद्देश्य नहीं होना चाहिए। सच्ची शिक्षा वही है जो व्यक्ति को बेहतर नागरिक बनाकर समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करे। जाति, धर्म से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पण ही शिक्षित जीवन की पहचान है।” उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ग्राम प्रधान रमेश कुशवाहा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय की पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में विशिष्ट रंग बिखेरा कवि और शायर मक़सूद भोपतपुरी ने, जब उन्होंने अपनी हास्य-व्यंग्य कविता “खूब खाओ ऐ बच्चों! पानी पूरी खूब खाओ...” सुनाई तो पूरा परिसर ठहाकों से गूंज उठा।

विद्यालय के प्रबंधक रुस्तम अंसारी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमारा प्रयास बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित रखने का नहीं, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास का है। ऐसे कार्यक्रम उन्हें आत्मविश्वासी, रचनात्मक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।”

कार्यक्रम में अब्दुल वाहिद अंसारी, गिरिजेश विश्वकर्मा, मुर्तुजा खान, भीम सिंह, शहाबुद्दीन, हाफिज जैनुद्दीन, उदय प्रताप सिंह, राजेश कुमार, शौकत अली, सद्दाम हुसैन, अमिर्तान्स पांडेय, रोशन तिवारी, ढुलढुल सिंह सहित सैकड़ों बच्चे, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।

यह समर कैंप बच्चों के लिए सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि सीखने, समझने और समाज से जुड़ने का एक जीवंत मंच बनकर उभरा।