अधूरे विकास कार्यों की शीघ्र पूर्णता की मांग, ज्ञापन सौंपा गया
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ गौतमबुद्धनगर
दादरी नगर की नागरिक समस्याओं को लेकर आज करनी सेना और भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका परिषद की चेयरमैन गीता पंडित से शिष्टाचार भेंट की और नगर क्षेत्र के प्रमुख विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करनी सेना के ज़िला अध्यक्ष अमरीश चौहान और किसान नेता विक्रांत भाटी ने किया। उन्होंने विशेष रूप से जारचा रोड की जर्जर टाइल्स, नगर सौंदर्यीकरण, और बढ़पुरा रोड पर लंबे समय से लंबित कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की कि इन समस्याओं के समाधान में और देरी न हो।
वार्ता के दौरान यह प्रमुख मुद्दे उठाए गए:
जारचा रोड की क्षतिग्रस्त टाइल्स को बदलने की मांग
बढ़पुरा रोड पर अटके निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता
नगर में सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के प्रयासों में गति लाने का आग्रह
नागरिक सुविधाओं से जुड़ी अन्य शिकायतें, जिनसे आमजन को परेशानी हो रही है
साठा-चौरासी अध्यक्ष अवधेश राणा, अभी एक राघव और अजब भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता भी इस दौरान उपस्थित रहे।
चेयरमैन गीता पंडित ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि नगर पालिका प्रशासन जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और सभी मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दादरी के समुचित विकास और नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु पारदर्शी और जनोन्मुखी कार्यप्रणाली अपनाई जा रही है।
यह मुलाकात जनसुनवाई और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद को सशक्त करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।