गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में होगा बाबा मोहन राम का भव्य जागरण, 14 मई को विशाल भंडारे का आयोजन
लोक शक्ति उत्थान समिति और ॐ दिव्य ज्योति रथ द्वारा 26 वर्षों से जारी परंपरा को मिलेगा जनसहयोग और आध्यात्मिक ऊर्जाओं का संगम
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के प्रतिष्ठित गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में 13 मई 2025 (मंगलवार) को बाबा मोहन राम का भव्य जागरण तथा 14 मई (बुधवार) को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी लोक शक्ति उत्थान समिति एवं ॐ दिव्य ज्योति रथ के संस्थापक ओमप्रकाश गोयल ने दी। गोयल विगत 26 वर्षों से सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों के निरंतर संयोजक रहे हैं।
राजस्थान के मिलकपुर स्थित मुख्य धाम से जुड़ी है बाबा मोहन राम की परंपरा
ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि बाबा मोहन राम का मुख्य धाम राजस्थान के मिलकपुर गांव के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित है, जहां भक्तजन बाबा की तपस्या स्थली को प्रणाम करते हैं। संस्था प्रतिवर्ष बाबा की तपस्या तिथि ‘दोज’ पर विशेष आयोजन करती रही है, जिसमें श्रद्धालु जाति, वर्ग व सामाजिक स्थिति से ऊपर उठकर भक्ति भाव से सम्मिलित होते हैं।
उच्च स्तरीय भजन संध्या और सामाजिक समरसता का संगम
इस वर्ष के जागरण में भी ख्यातिप्राप्त भजन गायकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। जागरण की संगीतमय रात श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत होगी। ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि श्री द्रोण गौशाला समिति, स्थानीय नागरिकों एवं क्षेत्रीय जनसमूह का भरपूर सहयोग इस आयोजन को प्राप्त होता है, जो इसे एक जन-जन का कार्यक्रम बना देता है।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद
आयोजकों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, विश्राम एवं अन्य सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। गोयल ने बताया कि सभी सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगी, जिससे कोई भी भक्त असुविधा का अनुभव न करे। हर वर्ष की तरह मीडिया का भी भरपूर सहयोग इस बार भी अपेक्षित है।
भक्ति, सेवा और एकता का संदेश
ओमप्रकाश गोयल ने कहा,
“हमारा प्रयास रहता है कि यह आयोजन केवल धार्मिक कार्यक्रम न होकर सामाजिक समरसता, सेवा और भक्ति का प्रेरणास्रोत बने। बाबा मोहन राम सभी को आशीर्वाद दें और हम सब मिलकर जाति-पांति से ऊपर उठकर इस पावन आयोजन को सफल बनाएं।”