BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्योरान स्कूल के रुद्रांश राज ने जीते डबल गोल्ड मेडल — नेशनल यूथ और स्कूल गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन



 मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ग्रेटर नोएडा

श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 4 के छात्र रुद्रांश राज ने नेशनल यूथ गेम्स और नेशनल स्कूल गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर विद्यालय, परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली और गुरुग्राम में 19 से 21 मई 2025 तक आयोजित की गई थी।

रुद्रांश ने स्केटिंग की 300 मीटर और 500 मीटर स्पर्धा में भाग लेकर दोनों ही वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अभी तक वह 80 से अधिक पदक जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुका है।

नियमित अभ्यास और समर्पण बना सफलता की कुंजी

रुद्रांश की इस उपलब्धि के पीछे उसकी मेहनत, अनुशासन और प्रशिक्षण की अहम भूमिका है। वह शाम को प्रतिदिन 3 घंटे तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोच चरण सिंह की देखरेख में अभ्यास करता है। वहीं, सुबह के समय उनके पिता शिवालक राज, जो स्वयं एक प्रशिक्षित स्पोर्ट्स एवं मार्शल आर्ट्स कोच हैं, उन्हें व्यक्तिगत प्रशिक्षण देते हैं।

विद्यालय और जिले को गौरव

श्योरान स्कूल की प्राचार्या अर्पणा शर्मा ने रुद्रांश की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “रुद्रांश एक बहुआयामी छात्र है। वह न केवल पढ़ाई में उत्तम है, बल्कि खेलों में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। वह कराटे में भी राष्ट्रीय स्तर का गोल्ड मेडलिस्ट है।”

विद्यालय के निदेशक सुशांत चौधरी ने भी रुद्रांश को स्कूल में सम्मानित करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय के लिए गौरव का विषय है और इससे अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे।

चयन की प्रक्रिया और बधाई संदेश

नेशनल गेम्स में चयन के लिए रुद्रांश ने पहले जिला स्तर पर स्वर्ण पदक और फिर राज्य स्तर पर एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था। उनकी इस उपलब्धि पर गौतम बुद्ध नगर के स्केटिंग कोच आकाश रावल ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रुद्रांश वर्तमान में सीबीएसई क्लस्टर स्केटिंग चैंपियनशिप की तैयारी में जुटा है और देश के लिए खेल क्षेत्र में एक सशक्त नाम बनने की दिशा में अग्रसर है।