BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

GNIM में हुआ भव्य फेयरवेल समारोह, छात्रों को दी भावपूर्ण विदाई


फेयरवेल केवल एक विदाई नहीं, बल्कि आपके नए जीवन की शुरुआत का संकेत :- बी.एल. गुप्ता 


मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" /ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (GNIM) में पास आउट हो रहे छात्रों को विदाई देने हेतु एक भव्य और भावनात्मक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कॉलेज के सुसज्जित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जहाँ छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया और उनके नए जीवन पथ के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे संस्थान के चेयरमैन बी. एल. गुप्ता और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संपन्न किया। यह दीप प्रज्वलन नव आरंभ, ज्ञान और उज्जवल भविष्य का प्रतीक बना।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन बी. एल. गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “फेयरवेल केवल एक विदाई नहीं, बल्कि आपके नए जीवन की शुरुआत का संकेत है। इस संस्थान ने आपको सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारियों की भी शिक्षा दी है। हमें गर्व है कि आज आप यहां से आत्मविश्वास और सामर्थ्य के साथ विदा हो रहे हैं। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जहाँ भी जाएं, GNIM का नाम रोशन करें।”

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण गायन, ऊर्जावान नृत्य और हास्य-व्यंग्य से भरपूर स्टैंड-अप कॉमेडी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल संस्थान में बिताए गए सुनहरे पलों को जीवंत किया, बल्कि छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को भी मंच प्रदान किया।

समारोह का आकर्षण रहा Mr. & Ms. Farewell तथा Best Achiever प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों ने रैंप वॉक, टैलेंट राउंड जैसे रोमांचक चरणों में हिस्सा लिया।
विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

रैंप वॉक विजेता:

  • मणि भूषण कुमार एवं स्मृति यादव (BCA)
  • कपिल एवं डॉली पाल (B.Com)
  • सार्थक एवं दीक्षा (BBA)

ऑल-राउंडर अवॉर्ड्स:

  • श्रेया भाटिया (BCA)
  • सर्वेश, कमल और अंकित (BBA)

समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रो. (डॉ.) अन्नू बहल मेहरा के निर्देशन में डॉ. ज्वाला देवी (BBA HOD), डॉ. साधना शुक्ला (B.Com HOD), और संजीव कुमार (BCA HOD) की प्रमुख भूमिका रही।

यह फेयरवेल पार्टी GNIM के छात्रों की यादों और संस्थान की समृद्ध विरासत को सहेजने वाला एक अविस्मरणीय आयोजन बन गया।