विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सिर एवं गले के कैंसर की समय रहते जांच और उपचार पर दिया जोर
देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लिया हिस्सा, पोस्टर प्रेजेंटेशन और स्लाइड सेमिनार से बढ़ी जागरूकता
विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 8 अप्रैल 2025 को सिर और गले में होने वाले कैंसर के विषय पर एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया और विषय से जुड़े विविध पहलुओं पर गहन चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स नई दिल्ली के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वी.के. अय्यर और मेजर जनरल डॉ. रंजीत नायर ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जनरल नायर ने चिकित्सा विज्ञान में पैथोलॉजी की अनिवार्यता और उसकी सटीक जांच की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने उद्घाटन सत्र में कहा कि,
> "आज के दौर में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में समय रहते जांच और तत्काल इलाज ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे प्रभावी तरीका है। हमारा संस्थान सभी प्रकार के कैंसर की जांच और उपचार में सक्षम है।"
कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रतिभागियों के लिए पोस्टर प्रेजेंटेशन, स्लाइड सेमिनार और विषय आधारित शैक्षणिक सत्रों का आयोजन किया गया, जिससे चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े छात्रों और विशेषज्ञों को अद्यतन जानकारी प्राप्त हुई।
पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी कलहन ने सभी अतिथि विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि,
> "संस्थान के पैथोलॉजी विभाग में एफएनएसी, बायोप्सी, पेप स्मीयर जैसी आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो कैंसर की प्रारंभिक और सटीक पहचान में सहायक सिद्ध हो रही हैं।"
कार्यक्रम का संचालन डॉ. भूमिका गुप्ता ने कुशलता से किया।