BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सिंगर परमिश वर्मा की मौजूदगी में थिरके आईआईएमटी के पूर्व छात्र

आईआईएमटी की एल्युमनाई मीट में सिंगर परमिश वर्मा ने बांधा समां
 
Vision Live/ Greater Noida 
 आईआईएमटी कॉलेज समूह में एल्युमनाई मीट 2K25 के दौरान पंजाबी सिंगर और सुपरस्टार परमिश वर्मा की पंजाबी नाइट आईआईएमटी कॉलेज के मैदान में देर रात तक चली। परमिश वर्मा की एक के बाद एक परफार्मेंस ने छात्रों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। दर्शक पंजाबी संगीत की धुन पर इस कदर मौज में बहे कि हर कोई सराबोर हो उठा। पंजाबी सिंगर को लेकर आलम यह रहा कि भीड़ से भरी खचाखच दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग जब कहीं भी आ जा न सके तो अपनी ही कुर्सियों पर ही चढ़कर नाचने लगे। इस दौरान परमिश ने गल नी कड़नी..... मेरी मर्जी....हसदी तू रह सोनिये.. चल रे .... और रूबी कौन ड्रिल जैसे गानों पर माहौल उमंग, उत्साह और उल्लास के चरम पर पहुंच गया। परमीश वर्मा के छात्रों के बीच क्रेज इतना ज्यादा था कि उनके मंच पर आने से पहले ही फैंस खुशी से परमिश... परमिश चिल्लाने लगे।  इस दौरान मिलन समारोह  में कई साल पहले के पास आउट छात्रों ने पहुंचकर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई और कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने फीता काट कर कॉलेज परिसर में आए पूर्व छात्रों का स्वागत किया। वहीं समूह के प्रबंध निदेशक ने एल्युमिनी मीट को लेकर कहा कि कई साल बाद फिर उसी पुरानी जगह पर मिलना और दोस्तों से बात करना बात करना एक ऐसी भावना है कि शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है। मुलाकात की पीछे कोई संकल्प हो, ऐसे में इस मुलाकात में कई रंग भर जाते हैं।
कॉलेज परिसर में घूमकर की ताजा यादें
पूर्व छात्र मिलन समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए। इस दौरान कई छात्र तो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे। साथ ही  छात्र दोस्तों के साथ कॉलेज  परिसर में घूमे और कॉलेज के दिनों की यादें ताजा की। इसी के साथ ही दोस्तों के साथ सेल्फी और फोटो भी खींची। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. अंकुर जौहरी, सभी डॉयरेक्टर, डीन, एचओडी सहित हजारों की संख्या में छात्र मौजूद रहे।