Vision Live/ Dankaur
बाल विकास शिक्षा संस्थान के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें विद्यालय का रिजल्ट शत् प्रतिशत रहा है। अपना रिपोर्ट कार्ड पाकर बच्चों में अपार खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक महकार नागर ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर उनको शुभकामनाएं दीं व विद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग को उनकी मेहनत और लगन के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या आयशा सैफी, श्रीमती मंजू नागर, श्रीमती विनेश शर्मा, श्रीमती पूजा, शीतल, चंचल,निशा , अश्वनी नागर तथा अभिभावक सुनील, सुरेन्द्र, सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे।
कक्षा 1-लक्ष्मी प्रथम, तनिष्का द्वितीय,वेद तृतीय
कक्षा 2-कुश प्रथम,लविश द्वितीय, कनिष्का तृतीय
कक्षा 3-गुंजन प्रथम,रिया द्वितीय,मानसी तृतीय
कक्षा 4-कृष्णा प्रथम, निधि द्वितीय, नव्या तृतीय
कक्षा 5-देवकुमार प्रथम,सोरभ द्वितीय,यश तृतीय
कक्षा 6-चंचल प्रथम, संध्या द्वितीय, ज्योति तृतीय
कक्षा 7-कु ऐलिश प्रथम,अमन द्वितीय, तनिष्का तृतीय
कक्षा 8-अम्बाद प्रथम, अभिषेक द्वितीय,देव नागर तृतीय स्थान पर रहे।