Vision Live/Dankaur
दनकौर-रबूपुरा क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका एडवोकेट अर्चना सिंह ने शिरकत की। समाजसेविका एडवोकेट अर्चना सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता उन्मुखीकरण (Mother Orientation) एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य माताओं को बच्चों के प्रारंभिक विकास और शिक्षा में उनकी भूमिका के महत्व से अवगत कराना है। यह 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों की भावनात्मक, शारीरिक, और मानसिक विकास के लिए माताओं को प्रशिक्षित करता है। इस कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों के माता-पिताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल, अध्यापकों, और आशाओं के मुख्य अतिथि व समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट का डायरी और पेन भेट करके स्वागत किया ।