Vision Live/Greater Noida
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने लोक सभा में पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा लोकसभा में जो बजट पेश किया गया है महंगाई और बेरोजगारी से राहत मिलने की आस लगाये बैठे सभी वर्गों के लोगों को निराशा हाथ लगी है। बजट में गरीब, किसान, मजदूरों और युवाओं को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। यह बजट दिखावे मात्र का बजट है। बजट में अन्नदातों को राहत प्रदान करने तथा उनकी फसलों पर एमएसपी देने की कोई योजना बनाई गई है।