Vision Live/Yeida City
गौतमबुद्धनगर के प्रवेश द्वार झुप्पा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के दत्तक पुत्र महान समाजसेवी संत हरि पहलवान दरोगा जी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व राज्यसभा के सदस्य नीरज शेखर ने आकर 1100 कुंतल सामग्री का विश्व शांति के लिए महा विशाल विष्णु महायज्ञ एवं विशाल भंडारे में आकर संतों से आशीर्वाद लेकर यज्ञ में अपनी पूर्ण आहुति दी । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि आज मोदी जी के शासनकाल में चारों तरफ शांति का संदेश चल रहा है। मोदी जी एक राष्ट्र पुरुष ही नहीं एक नेक और सच्चे मानव संत हैं। पत्रकारों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है क्योंकि केजरीवाल को जनता अच्छी तरह से जान चुकी है। केजरीवाल एक झूठ और भ्रष्टाचारी इंसान है। इनको अब दिल्ली की जनता वोट की चोट देकर सत्ता से हटाएगी। आज दिल्ली चारों तरफ से नर्क बनी हुई है। इस अवसर पर हरि पहलवान जी ने कहा कि हर वर्ष विश्व शांति के लिए महा विष्णु महाकुंभ एवं भंडारे का आयोजन करते रहते हैं । मैं मानव जाति प्रेम भाव बड़े आपसी भाईचारा बड़े सभी का कल्याण हो संदेश देने का कार्य करता हूं । इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, वरिष्ठ नेता राजे कसाना, पूर्व नगर अध्यक्ष दादरी सोमेश गुप्ता, नगर महामंत्री समीर भाटिया, मंत्री मनीष राठौर, दादरी देहात मंडल के उपाध्यक्ष कपिल भाटी और करण सिंह, होराम सिंह, लाल सिंह, करतार सिंह ,अनिल नरेंद्र समेत कार्यकर्ता और बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।