मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
क्रांतिवीर ,महान स्वतंत्रता सेनानी ,प्रबुद्ध लेखक ,प्रगतिशील विचारक ,प्रतिभाशाली कवि, प्रखर पत्रकार ,निर्भीक क्रांतिकारी ,सफल जन आंदोलनकारी, कुशल संगठन कर्ता, यशस्वी संपादक,ओजस्वी वक्ता और राजस्थान के जनक शहीद विजय सिंह पथिक जी का 144 वां जन्मदिवस गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वाधान में शहीद विजय सिंह पथिक जी का 144 वां जन्म दिवस समारोह 27 फरवरी-2025 से लेकर 28 फरवरी-2035 तक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय जन्म जयंती समारोह में गुर्जर समाज के गौरव और अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी (पूर्व मंत्री) ने बताया कि राजस्थान के बिजोलिया आंदोलन के जनक शहीद विजय सिंह पथिक का जन्म बुलंदशहर जिले के गुठावली गांव में हुआ था। शहीद विजय सिंह पथिक की जयंती राजस्थान में तो व्यापक स्तर पर मनाई जाती रही है। शहीद विजय सिंह पथिक को इतिहास में एक तरह से भूल सा दिया गया है । इसलिए इस बार अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वाधान में गुर्जरों की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले और उत्तर प्रदेश के शो विंडो माने जाने वाले गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा शहर में 144 की जयंती को बड़े धूमधाम के साथ मनाए जाने का फैसला लिया गया था। शहीद विजय सिंह पथिक का यह 144 वीं जयंती का यह समारोह यहां ग्रेटर नोएडा में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर यशवीर गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामशरण नागर एडवोकेट और शहीद विजय सिंह पथिक जयंता कार्यक्रम संयोजक राजकुमार नागर एडवोकेट ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में
अनेक स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक एवं देश भक्ति से प्रेरित गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अनेक स्कूलों के बच्चो की दोड की और रस्सी कस्सी की प्रतियोगिता का आयोजन किया और प्रथम,दितीय, तृतीय आये बच्चो को ट्रॉफ़ी और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया । गुर्जर समाज के सभी प्रतिभाशाली बच्चे जो खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले थे उन्हे भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । गुर्जर समाज से गौतमबुद्धनगर में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह को भी पुष्प गुच्छ और शॉल , मोमेंटो दे कर सममित किया गया । साथ ही कंगना कसाना नेशनल खिलाड़ी ताइक्वांडो और गोल्ड मैडलिस्ट को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर यशवीर सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, राष्ट्रीय महासचिव राम शरण नागर एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कार्यक्रम संचालन कर्ता राजकुमार नागर एडवोकेट, पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर और दिनेश गुर्जर , ज़िले सिंह, शेर सिंह भाटी, ईलम सिंह नागर, अजीत मुखिया , सुनील भाटी (कठेरा), अशोक भाटी , ममता भाटी , ज्योति सिंह , अनीता नागर,सविता गुर्जर , नूतन भाटी , मानवीर नागर , शिवम् मावी, बलबीर आर्य , नीतीश नागर आदि गुर्जर बिरादरी के सरदारों ने भी भाग लिया।