BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिजनेसमैन की समस्याओं को दूर करने के लिए इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA)भी अस्तित्व में आई

Vision Live/Greater Noida 
गौतमबुद्धनगर में इंडस्ट्रियल बिजनेसमैन की समस्याओं को दूर करने के लिए इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन भी अस्तित्व में आ गई है।  IBA (इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन) के कोर सदस्यों की पहली बैठक साल के आखिरी दिन इकोटेक III पर आयोजित की गई। दावा किया गया है कि यह शुरुआत है और IBA नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।
अमित उपाध्याय अध्यक्ष, इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन का दावा है कि हमारा उद्देश्य उद्योग की वृद्धि और विकास, उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान, उद्योग में नवाचार और अनुसंधान तथा उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना है। हमारा लक्ष्य उद्योग को वैश्विक बनाना, उद्योग में नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देना, उद्योग की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देना और उद्योगपतियों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देना है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि एसोसिएशन पारदर्शी रहेगी और एक-दूसरे पर भरोसा बनाए रखेगी। आने वाले दिनों में एसोसिएशन कुछ कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जैसे सदस्यता अभियान, गणतंत्र दिवस समारोह और IBA का उद्घाटन समारोह (फरवरी-2025 के मध्य में)।  बैठक के दौरान अध्यक्ष अमित उपाध्याय के नेतृत्व में की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।  आईबीए के महासचिव  सुनील दत्त शर्मा ने इस बैठक में कुछ अच्छे बिंदु रखे, जैसे इस आईबीए का सुचारू संचालन, सदस्यता शुल्क को अंतिम रूप देना, तथा आने वाले दिनों में कार्यक्रमों के आयोजन की योजना आदि।
इस बैठक में  अमित उपाध्याय (अध्यक्ष),  सुनील दत्त (महासचिव),  राकेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष),  दर्शन शर्मा (संयुक्त सचिव),  पूर्णेन्दु घोष (संयुक्त सचिव),  पराग अग्रवाल (उपाध्यक्ष), डॉ. खुशबू सिंह (उपाध्यक्ष), सुधीर त्यागी (सचिव),   अजय कुमार राना (उपाध्यक्ष ),  एस. के. शर्मा (कार्यसमिति के सदस्य),  नरेश चौहान ( कार्यसमिति के सदस्य ) तथा  मुकेश कुमार उपस्थित रहे।