Vision Live/ Greater Noida
भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) का धरना लुहारली टोल पर कल होगा। जिला मीडिया प्रभारी गौतमबुद्धनगर सुमित नागर ने "विजन लाइव" को बताया कि
समस्त भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत गौतम बुद्धनगर के कार्यकर्ताओं (योद्धाओं) को सूचित किया जाता की लुहारली टोल प्लाजा की अयनियमितताओं व उदासीनता को देखते हुए 21/01/2025 को धरना दिया जाएगा । जिसमें संगठन की बुलंदशहर हापुड़ गाज़ियाबाद व दूसरे जिले से भी टीमें पहुँचगी। इधर कैम्प कार्यालय दनकौर पर सुबह 9बजे कार्यालय पर एकत्रित होकर वहां से लुहारली टोल प्लाजा की तरफ कुच करेंगे।