मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज स्थित स्मार्ट सभागार में आयोजित टैब वितरण समारोह
विजन लाइव/ देवरिया
भाटपार रानी:-टैब वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मदन मोहन मालवीय शिक्षा समिति के संरक्षक, शिक्षाविद व सेवानिवृत्ति प्राचार्य कामेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। टैबलेट, आईपैड और कक्षा में डिजिटल प्रशिक्षण की अनिवार्यता बढ़ा है। सीखने की प्रक्रिया छात्रों में प्रभावी रूप से विकसित हो रही है। ई-लर्निंग तकनीक में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के बौद्धिक विकास में यह टैब बरदान साबित होगा।
यह बातें श्री सिंह शनिवार को कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज स्थित स्मार्ट सभागार में आयोजित टैब वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि यह बहुमुखी उपकरण आधुनिक शिक्षा के परिदृश्य में तेजी से क्रांति ला रहा हैं।इसके माध्यम से शिक्षक या शिक्षाविद छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर आसानी से नज़र रख सकेंगे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अभी तक 4327 स्मार्टफोन एवं 796 टैब वितरण का कार्य संपन्न हो चुका है। जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ 26 लाख है। यह संस्थान यूपी- बिहार की सीमा पर अति पिछड़े इलाके में स्थित है। सरकार की यह योजना गरीब छात्रों के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विद्यालय के संघर्षों की इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि आज जो कुछ मैं हूँ समारोह के संरक्षक की देन है। यह कहकर भावुक मुद्रा में फफक पड़े।उन्होंने कहा कि संरक्षक महोदय एक दिन भी संस्थान के प्रबंधक कुर्सी पर नहीं बैठे, लेकिन कुर्सी पर बैठने वाले लोगों को संबल प्रदान करते रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि इस समारोह के शुभारंभ के लिए काफी प्रतिक्षा करनी पड़ी है।उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि अनुशासन इनकी पूंजी है, स्पष्ट वादिता इनका धर्म है। नियम व वसूल के पक्के माने जाते हैं। ऐसे विराट व्यक्तित्व एवं शिक्षाविद् का स्वागत करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। समारोह का शुभारंभ सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कालेज की संगीत कोकिला आंचल तिवारी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत सभी लोगों को भाया।समारोह में अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भगवान श्री राम का चित्र देकर सम्मानित किया।
टैब वितरण समारोह में संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय,उत्कर्ष नारायण राय, प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्रा,प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार,डॉक्टर महेंद्र कुमार मिश्र, डॉक्टर सुशील कुमार पांडेय, डॉक्टर श्रीनिवास मिश्र,डॉक्टर अवनीत कुमार सिंह, शिव प्रसाद, प्रवीण शाही, शिव प्रताप सिंह सहित आचार्य, सहायक आचार्य, कर्मचारी गण आदि लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह का संचालन डॉक्टर धर्मजीत मिश्रा ने किया।