BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विवेकांनद विद्यापीठ स्कूल दनकौर मे गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

Vision Live/ Dankaur 
विवेकांनद विद्यापीठ स्कूल दनकौर मे गणतंत्र दिवस समारोह  धूमधाम से मनाया गया।  गणतंत्र दिवस
समारोह के मुख्य अतिथी चौधरी प्रवीण भारतीय (संस्थापक क्रप्शन फ्री इंडिया)  और विद्यालय के प्रबंधक  दिनेश्वर दयाल  ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद नागर व मनोज नागर ने किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत संगीत और नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया। विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चौधरी प्रवीण भारतीय ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रबंधक दिनेश्वर दयाल गोविंल ने मुख्य अतिथि चौधरी प्रवीण भारतीय ,विशिष्ट अतिथि मास्टर सुरेश चंद समेत अतिथिगणों को शाॅल ओढा कर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में अध्यापक नीतू शर्मा, प्रभा, आरती, खुशी, अंशु, नीतू तायल, रिंकी, मानसी, फ़िज़ा आदि का भी सराहनीय सहयोग रहा।