BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईईसी कालेज में लोहडी पर्व धूमधाम से मनाया


Vision Live/Greater Noida 
नालेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में लोहडी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । लोहडी के अवसर पर छात्रो तथा शिक्षकों के लिये कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता तथा निदेशक फार्मेसी प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर  ने सभी को लोहडी की बधाई देते हुए कहा कि हम ईशवर से कामना करते हैं कि लोहडी की आग में सभी बुराई खत्म हो जाये ताकि संसार में सुख शांति हो । इस अवसर पर संस्थान के मुख्य वित्त अधिकारी अभिजीत कुमार, विभिन्न निदेशको , विभागाध्यक्षों तथा सभी शिक्षकों ने लोहडी पर विशेष अग्नि को जला कर मूंगफली, रेवडी इत्यादि की आहुति दी तथा लोहडी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सभी शिक्षको तथा छात्रों ने विभिन्न प्रकार के गेम्स तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर राजकमल बत्रा, प्रोफेसर शरद माहेश्वरी एवं सभी छात्र तथा शिक्षकों का सहयोग रहा ।