BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गामा- 1, में मनोज भाटी (बोडाकी) एडवोकेट के नेतृत्व में दूसरी बार चुनकर आई आर०डब्लू०ए०की नई कार्यकारिणी का सम्मान समारोह

कई विकास परियोजना पर कार्यकारिणी मंथन कर रही थी, इस बार सेक्टरवासियों ने फिर उन्हें मौका दिया है, तो अब उन सभी परियोजनाओं को मूर्त रूप में लाया जाना पहली प्राथमिकता होगी:-- मनोज भाटी (बोडाकी) एडवोकेट
Vision Live/Greater  Noida 
ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर गामा- 1, में मनोज भाटी (बोडाकी) एडवोकेट के नेतृत्व में दूसरी बार आम सहमति से चुनकर आई आर०डब्लू०ए०की नई कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।  नव निर्वाचित आर०डब्लू०ए० अध्यक्ष मनोज भाटी( बोडाकी)  एडवोकेट ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर के गामा-1,  के सेक्टरवासियों ने , दूसरी बार विश्वास जताया है ,हृदय से सभी सेक्टरवासियों का आभार व्यक्त करते हैं।  उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में   आर०डब्लू०ए० में कार्यकारिणी ने सेक्टर के गेटों का सौंदर्यकरण, पेयजल की समस्या के लिए आरओ फिल्टर वॉटर और सिक्योरिटी स्टाफ के बैठने के लिए स्वच्छ और हवादार रूम, साफ सफाई और पार्कों की बेहतर व्यवस्था आदि प्रमुख उपलब्धियां रही हैं। इनके अलावा कई विकास परियोजना पर कार्यकारिणी मंथन कर रही थी, इस बार सेक्टरवासियों ने फिर उन्हें मौका दिया है, तो अब उन सभी परियोजनाओं को मूर्त रूप में लाया जाना पहली प्राथमिकता होगी।
 सम्मान समारोह में संरक्षक संतराम भाटी  वरिष्ठ अधिवक्ता, ,राजेंद्र भाटी महाप्रबंधक यमुना प्राधिकरण,अध्यक्ष मनोज भाटी(बोडाकी) एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ,महासचिव सतेन्द्र भाटी,कोषाध्यक्ष अनिल चेची एड० ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष यतेंद्र नागर एडo, सुरक्षा अधिकारी लाखन भाटी एडo, दलवीर एड०, परशुराम यादव,अमरजीत भाटी,महेश भाटी सलेमपुर ,मोनू भाटी सरपंच,राजीव रंजन ,बच्ची राम रतूड़ी  का फूलमाला पहना कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष राजू नागर,तेजसिंह नागर,रणवीर प्रिंसिपल ,राजपाल प्रधान जी, सुरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल, तेजपाल भाटी ,सरपंच महेश भाटी  ,राजेंद्र नागर पूर्व महासचिव ,पी० सी ० शर्मा एड० ,संजय शर्मा ,चंद्रशेखर यादव ,रमेश जी, वरिष्ठ प्रबंधक विंग कमांडर आर० एन ० शुक्ला ,जे० पी ० एस ० रावत,महेंद्र यादव ,विक्की भाटी एड०,नरेन्द्र नागर  व अन्य सेक्टरवासी उपस्थित रहे ।