BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नोएडा किसान नेताओं को रिहा न किए जाने पर समाजवादी पार्टी के आंदोलन का ऐलान

Vision Live/Greater Noida 
नोएडा में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ गिरफ्तारी किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए आंदोलन का ऐलान किया है। रोहित मत्ते गुर्जर अध्यक्ष दादरी विधानसभा 62 व जिला प्रवक्ता  समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है कि
अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों को शासन-प्रशासन द्वारा तानाशाही रवैया बनाते हुए गिरफ्तार जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। प्रशासन ने किसानों को प्रमुख सचिव के साथ वार्ता करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अगले ही दिन किसानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज कर किसानों के साथ धोखा किया गया है, जनपद के किसान शासन प्रशासन के किसी भी अत्याचार से डरने वाले नहीं है, अब यह आंदोलन और भी तेज होगा। समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ है और जल्द से जल्द अगर सभी किसानों को रिहा नही किया गया तो समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।