नोएडा में चल रहे किसान आंदोलन एक नया रूप लेता जा रहा है। पुलिस ने धरना स्थल से ही किसानों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की है। इससे हालात और तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। जिले के आला अधिकारियों ने कल किसानों को आश्वस्त किया था कि समय दें, एक सप्ताह के अंदर मांगों को पूरा किया जाएगा। इससे किसानों ने संसद कूच का इरादा बदलकर नोएडा में ही राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। आज सुबह किसान नेताओं ने धरना स्थल पर हवन यज्ञ करना शुरू किया, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान जुटना शुरू हो गए। आला अधिकारियों ने किसानों से कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करेगी। इस तरह यहां पर सड़क को बाधित न करें। किसान अपनी मांग पर खड़े रहे। अखिर पुलिस ने किसान नेताओं की बड़ी संख्या में गिरफ्तारी शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा इन किसान नेताओं को बसों में भरकर जेल में ले जाया गया है।उधर किसानों ने ऐलान किया है कि सरकार किसानों के इस आंदोलन को दबाना चाहती है। भारतीय किसान यूनियन( टिकैत)के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान के मुताबिक सरकार की मंशा कतई भी ठीक दिखाई नहीं दे रही है ,इसलिए सिसौली में किसान भवन पर एक आपात बैठक रखी गई है। किसानों की इस बैठक में तत्काल ही कोई बड़ा निर्णय लिए जाने की संभावना है।