Vision Live/Rostampur
नारायणा पब्लिक स्कूल रुस्तमपुर में पूर्व प्रायोजित Annual Science Exhibition का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय कुमार सिंह (S.D.M जेवर) द्वारा प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मनोज प्रधान, डॉ० ग्रीस कुमार (प्राचार्य, द्रोणाचार्य कालेज), श्रीमती डॉo निशा (पब्लिक इंटर कालेज रबूपुरा), विनोद नागर , प्राचार्य श्रीमती राजलता सिंह, संजय सिंह (स्कूल प्रबंधक), वीरपाल सिंह, रविन्द्र चौधरी, सतवीर सिंह, जितेन्द्रवीर सिंह (समाज सेवी) एवं महरचंद उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित अभिभावकों, विविध विद्यालयों से उपस्थित प्रधानाचार्य , अध्यापकों एवं अन्य संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई ।.सभी ने छात्र – छात्राओं, योग्य अध्यापक – अध्यापिकाओं द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की गई।
इस कार्यक्रम के साथ छात्र – छात्राओं द्वारा Project work एवं विविध प्रकार के मॉडल्स की भी सराहना की गई।
N.C.C. केडिट्स ने भी अपनी विशेष योग्यता का परिचय देखकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष बात यह रही कि N.C.C. का कार्यक्रम छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किया गया। नारायणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।