Vision Live/Dankaur
संयुक्त मोर्चे के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)की बैठक कैंप कार्यालय दनकौर में हुई, जिसकी अध्यक्षता रामकिशन सूबेदार एवं संचालन रवि नागर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि आने वाली 25 नवंबर को संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत होने जा रही है, जिसमें किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकेत पंचायत को संबोधित करेंगे । सभी क्षेत्रवासियों से गांव गांव जाकरआग्रह किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकेत एवं संयुक्त मोर्चे के हाथों को मजबूत करें और सभी किसानों के 10% प्लॉट एवं नया भूमि अधिग्रहण बिल लागू कराने का हक दिलाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर चंद्रपाल बाबूजी, पवन खटाना, अनित कसाना, सुरेंद्र नागर ,राजीव मलिक, बेली भाटी , विनोद शर्मा, अरविंद ,सोनू ,सुभाष ,योगेश भाटी, महेश भाटी, संदीप खटाना, पवन नागर ,अजीत अधाना आदि सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।