Vision Live/Dadri
नगर पालिका दादरी में तैनात सफाई कर्मियों के शोषण के विरुद्ध धरना दे रहे सफाई कर्मियों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में धरना स्थल पहुंचा और धरने को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि दादरी नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण सफाई कर्मचारियों का खुलकर शोषण हो रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। उनके द्वारा अपने करीबियों को सफाई करने के ठेके दिए जाते हैं, जो इस बात का लाभ उठा कर सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं और दादरी में सफाई के लिए आने वाली आवश्यक सामग्री को हड़प लेते हैं। उन्होंने कहा कि दादरी नगर में सफाई कर्मियों का शोषण एक गंभीर विषय है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और कहा कि समाजवादी पार्टी सफाई कर्मचारियों की लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पार्टी सफाई कर्मचारियों के हो रहे शोषण के खिलाफ मजबूती से आवाज बुलंद करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर, जिला महासचिव सुधीर तोमर, सुरेन्द्र नागर, सुमित भारती मेंबर, प्रमोद सभासद, अनिल नागर, इंजी. गजेंद्र यादव, इस्लामुद्दीन मेंबर, करतार चौहान, हुकम सिंह भारती, देवेंद्र भाटी, राहुल आर्यन, महेश जाटव, जाकिर जेडी, सुशील नागर, आसिफ अल्वी, सोविंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।