BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दुखद :---------------प्रोफेसर विजेंदर आर्य (महावड ) नही रहे

Vision Live/Greater Noida 
आर्य बंधु परिवार महावड के स्तंभ, प्रख्यात साहित्यकार महर्षि दयानंद के अनन्य भक्त आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष इतिहासकार डॉक्टर राकेश कुमार आर्य उगता भारत अखबार समूह के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र आर्य के जेष्ठ भ्राता प्रोफेसर विजेंदर आर्य का आज प्रातः 2: बजे  नवीन हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में देहावसान हो गया । आर्य प्रतिनिधि सभा गौतम बुद्ध नगर उप जिला महामंत्री पंडित धर्मवीर आर्य ने "विजन लाइव" को बताया कि प्रोफेसर विजेंदर आर्य का जाना  आर्य बंधु परिवार ही नहीं समुचे वैदिक जगत के लिए महान शोक का विषय और अपूर्णीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में समस्त आर्य जन व आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्धनगर शोकातुर  परिवार के साथ है। दिवंगत आत्मा के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि  प्रोफेसर विजेंदर सिंह आर्य  का पार्थिव देह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव महावड दादरी में आज  दिनांक 01 नवंबर-2024 को   प्रातः 10:00 बजे,   वैदिक रीति से किया जाएगा। हम दिवंगत आत्मा की शांति सद्गति के लिए परमपिता परमेश्वर से कामना करते हैं।