मौहम्मद इल्यास "दनकौरी" / ग्रेटर  नोएडा 
श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की रामलीला मंचन आरती की शुरुवात से हुई । भगवान श्री राम जी की बारात गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। श्री राम लक्ष्मण भारत और शत्रुघ्न घोड़े पर सवार हुए और उपस्थित लोगों ने बारात में नृत्य करते हुए जमकर खुशियां भी मनाई। लीला कार्यक्रम के यजमान की भूमिका में जगबीर भाटी, सीमा भाटी, संजीव बैंसला, हृदेश भाटी, सुमन भाटी और सरिता बैंसला भी श्री राम की बारात के साक्षी बने और अगवानी की। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष सतवीर भाटी और उनकी धर्मपत्नी ने राजा जनक के दरबार में माता सीता का कन्यादान किया। वापस अयोध्या लौटने पर रानी ककई, कौशल्या और सुमित्रा ने राम भरत शत्रुघ्न और लक्ष्मण समेत अपने चारों बहुओं का स्वागत किया। श्री राम जानकी विवाह, राजा दशरथ ने राज्यभिशेक की धोषणा की, जिस पर केकई कोप भवन, ककई ने राजा दशरथ से अपने वचनों में श्री राम जी को वनवास और भरत के लिये राज्याभिषेक माँगा और जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए ।