BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सूरजपुर रामलीला में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा बोले:- राम राज्य की साकार हो रही है, कल्पना



मौहम्मद इल्यास "दनकौरी" / ग्रेटर  नोएडा 
श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की रामलीला मंचन आरती की शुरुवात से हुई । भगवान श्री राम जी की बारात गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। श्री राम लक्ष्मण भारत और शत्रुघ्न घोड़े पर सवार हुए और उपस्थित लोगों ने बारात में नृत्य करते हुए जमकर खुशियां भी मनाई। लीला कार्यक्रम के यजमान की भूमिका में जगबीर भाटी, सीमा भाटी, संजीव बैंसला, हृदेश भाटी, सुमन भाटी और सरिता बैंसला भी श्री राम की बारात के साक्षी बने और अगवानी की। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष सतवीर भाटी और उनकी धर्मपत्नी ने राजा जनक के दरबार में माता सीता का कन्यादान किया। वापस अयोध्या लौटने पर रानी ककई, कौशल्या और सुमित्रा ने राम भरत शत्रुघ्न और लक्ष्मण समेत अपने चारों बहुओं का स्वागत किया। श्री राम जानकी विवाह, राजा दशरथ ने राज्यभिशेक की धोषणा की, जिस पर केकई कोप भवन, ककई ने राजा दशरथ से अपने वचनों में श्री राम जी को वनवास और भरत के लिये राज्याभिषेक माँगा और जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए । रामलीला मंचन में आये कलाकारों के ज़रिये बढ़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुतिकरण  किया गया दर्शकों ने बड़े ही भाव विभोर होकर कलाकारों की कलाकारी को सराहा । पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने लीला मंचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भव्य श्री रामलीला मंचन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति अखंड भारत को एक सूत्र में बांधे हुए हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतारते हुए मानव कल्याण के लिए सभी को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में राम राज्य की कल्पना भी सरकार हो रही है। कोई भी पीड़ित नहीं रहे, शोषित न रहे, वंचित न रहे और सभी सुखी रहे यही राम राज्य का मूल स्वरूप रहा है। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की ओर से मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश शर्मा का माल्यार्पण और पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भेंट कर स्वागत किया गया।
 श्री आदर्श रामलीला सूरजपुर  के अध्यक्ष सतवीर भाटी ने बताया कि  रामलीला मैदान बराही मंदिर पर आयोजित  लीला मंचन कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 से रामलीला प्रारंभ होकर 13 अक्टूबर 2024 को दशहरा विजय महोत्सव पर रावण दहन तक निरंतर चलेगी। श्री आदर्श रामलीला कमेटी महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने बताया कि रामलीला विजयोत्सव दशहेरा मेला देखने के लिये रविवार को मेले में मेला और रामलीला मंचन देखने के लिये भारी संख्या में दर्शक पहुँचे और मेले में बच्चे झूला  झूलने से लेकर खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का आनन्द लिया। 
इस अवसर पर मुख्यरूप से अध्यक्ष सत्यवीर भाटी,  उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा,  संरक्षण मूलचंद शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा और केपी कसाना, एड हिरदेश भाटी, जगवीर भाटी, संजीव बैसला, सुभाष शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, अजय शर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, बिजेंद्र मुदग़ल, योगेश अग्रवाल, राजेश ठेकेदार, विनोद भाटी, रघुवीर सिंह जेसीबी वाले, विनोद पंडित, अशोक शर्मा, केडी गुर्जर, अमन त्यागी, अवनेन्द्र यादव, देवा पंडित, शिव किशोर आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित मेले में हज़ारों दर्शक लोगो ने रामलीला मंचन को देखा ।