BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का गौतमबुद्धनगर में एक बड़े आंदोलन का ऐलान

भारतीय किसान यूनियन( टिकैत) गांव गांव मीटिंग संगठन का विस्तार कर बड़े आंदोलन की तैयारी:- पवन खटाना 

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)की बैठक में संगठन विस्तार दनकौर जिलाध्यक्ष रोबिन नागर के निवास स्थान पर हुआ। समीक्षा बैठक में आंदोलन किए जाने की रणनीति पर भी विचार करते हुए तय किया गया कि जल्द ही किसानों के हकों की आवाज को बुलंद करने के लिए एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।  बैठक की अध्यक्षता बाबा अर्जुन प्रधान ने की व संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने किया। संगठन विस्तार की श्रृंखला में अजीत अधाना चपरगढ़  व प्रविन्दर मावी बिरोडी के नेतृत्व में भानु गुट के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। वहीं वीरू गुनपुरा व रणवीर वकील नेरंगपुर ने भी संगठन में सैकड़ो लोगों के साथ आस्था जताते सदस्यता ग्रहण की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसान कार्यकर्ताओं का संगठन में सम्मान और स्वागत है।  जल्द ही किसानो की समस्याओं को लेकर संगठन एक बड़ा आंदोलन गौतम बुद्ध नगर में करेंगे,जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और 
  जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी, क्योंकि किसान पिछले काफी समय से 64,7 मुआवजा एवं 10% आवासीय प्लॉट आबादी निस्तारण पर प्राधिकरण मौन है, सिर्फ आश्वासन मिलता है ,कार्य कुछ नहीं होता । जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा किसान कतई चुप बैठने वाले नहीं।  मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया तीन प्राधिकरण किसानों के साथ छल कर रहे हैं। किसानों के लिए प्राधिकरण के पास जमीन नहीं है, जबकि आए दिन बिल्डर फैक्ट्री एवं अन्य नए प्रोजेक्ट ओं के लिए रोज स्कीम निकल रहे हैं । अगर प्राधिकरण इसी तरीका से किसानों के साथ धोखा करेगा , तो जल्दी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के युवा रोजगार से वंचित है, जिन गांव का अधिकरण कर लिया गया है, उन गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं कराया जा रहा। सभी मुद्दों को लेकर गांव गांव मीटिंग में करेंगे और आंदोलन की तैयारी करेंगे। जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर रॉबिन नागर ने कहा कि गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो है जो किसानों की जमीनों पर बसाया गया है ,लेकिन किसानों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है। आंदोलन की रणनीति तय कर ली गई है जल्द ही गौतमबुद्धनगर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर सुरेन्द्र नागर प्रदेश सचिव, चाहतराम मास्टर जी, सुवे मास्टर जी, लाला यादव, धर्मपाल स्वामी, मातृ नागर, चंद्रपाल बाबूजी देवी राम, अनित कसाना, सुभाष सिलारपुर, गुलफाम मेहंदीपुर ,हसरत प्रधान मेहंदीपुर, पवन नागर, गुल्लू अट्टा फतेहपुर ,पीतम पहलवान ,सरजीत ठेकेदार ,प्रीतम रनेहरा, नीरज रनेहरा ,नीरज कसाना, संदीप चपरगढ़, चिराग बैसला, सोनू बैसला मामूरा, नितिन भाटी चौगानपुर ,विनोद पंडित जी तहसील अध्यक्ष सदर ,सूरज भाटी , श्यामवीर , भूषण चौहान, नागेश चपराना, अरविंद लोहिया, संदीप चपराना, अमित डेढा ,जगदीश बलूखेड़ा, अजीत गैराठी ,बेली भाटी, जोगिंदर तुगलपुर ,अरविंद भाटी बिसरख, बॉबी भाटी, परविंदर भाटी ,अजीत अधना आदि सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।