Vision Live/Greater Noida
तिलपता करनवास गांव में नहर की साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है। यह एक लंबित मांग थी कि नहर की सफाई की जाए बहुत गंदगी का ढेर था और पिछले दिनों जो अथॉरिटी के अधिकारी और विधायक तेजपाल नागर गांव आए थे उनसे भी मांग रखी थी की नहर को साफ किया जाए । प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य ने बताया कि
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने नहर की सफाई का शुभारंभ किया है । नहर का पानी बंद था ,खरपतवार हो गया था, कीड़े पैदा हो गए थे और बीमारी बढ़ रही थी ।.गांव की जनता बहुत परेशान थी, कई पशु उसमें गिर गए जो दलदल में फंस जाते थे। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने गांव की जनता की बात को सुना और नहर की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। एसीईओ वीएस लक्ष्मी, ओएसडी प्रकाश बिंदु और राजेश सिंह नरोत्तम चौधरी विनोद कुमार रौतेला आदि अधिकारीगण ने इस समस्या का संज्ञान लिया। साफ सफाई का कार्य शुरू होने के समय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सुपरवाइजर ललित कुमार भाटी, प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य और ग्रामीणों में संजय भाटी, अरुण मुकदम, प्रदीप भाटी , देवेंद्र, जितेंद्र आर्य, विकास भाटी, सोनू भाटी ,महेश, अजीत भाटी आदि मौजूद रहे।