BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.डी. गोयंका में ढोलिडा उत्सव-2024

 

Vision Live/Greater Noida 

जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में कक्षा प्री0 नर्सरी से लेकर कक्षा12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए  दिनांक 08 अक्टूबर 2024 ढोलिडा फेस्ट का आयोजन किया गया। इस तरह के आयोजन के लिए यह विद्यालय बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक अनूठा स्थानहै, जिससे बच्चे स्वतंत्र और आत्मविश्वासी बनते  है तथा नए-  नए कौशल भी सीखते हैं l कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा पूजा से किया गया, इसके बाद छात्रों के द्वारा डीजे के साथ गरबा एवं डांडिया का प्रस्तुतिकरण सराहनीय था l बाहर से स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए थे  l इस रंगारंग कार्यक्रम ने पूरे विद्यालय में उत्साह और उमंग का माहौल बना दिया। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया। उत्सव का मुख्य आकर्षण डांडिया नृत्य रहा। छात्रों ने पारंपरिक गुजराती परिधानों में सजकर रंग-बिरंगे डांडिया स्टिक्स के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा में नवरात्रि से संबंधित गतिविधियों में बच्चे उत्साहित होकर भाग  लिए l

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणु सहगल  ने सभी छात्रों का उत्साहबर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का ज्ञान के साथ –साथ मानसिक और सामाजिक विकास हुआ । ऐसे उत्सव न केवल विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं बल्कि उनमें टीम भावना और अनुशासन का विकास भी करते हैं।