Vision Live/Dankaur
धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में लगाए गए आंखों के कैम्प में 105 ओ.पी.डी. व 25 मोतियाबिन्द आप्रेशन हेतु Mark किये गये और अब अगला आंखो का कैम्प इसी Place पर दिनाकं 13.11.2024 को लगेगा। दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्टा उदय गार्डन गौतमबुद्धनगर में आंखो के कैम्प का डा0 अमित व तुषार गर्ग व अन्य के सहयोग से फीता काट कर कैम्प का उद्दघाटन किया । धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि विकास भाटी Marketing Executiveने डा0 अमित, तुषार गर्ग, अर्चना श्रीवासतव व नासिर खान ब्रीथ फ्री एडूकेटर के सहयोग से 105 ओ.पी.डी. की, जिसमें 25 मोतियाबिन्द के आप्रेशन हेतु लाइनस आई असपताल, कविनगर,गाजियाबाद भेजे गए। इस कैम्प में डा0 मेजर कुमार छोकंर व राहुल कुमार खेरलीभाव ने दवाई का वितरण किया। सभी मेडिकल टीम को निस्वार्थ सेवा के लिए मैंगजीन व प्रमाण-पत्र द्बारा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मा0 गौरीदत्त शर्मा संरक्षणकर्ता, सकका,मा0 चन्दृपाल शर्मा बडी धनौरी,मा0 फतहचन्द शर्मा ठसराना, मा0देवी राम दनकौर सचिव, राजेन्द्रप्रसाद शर्मा ऊचीं दनकौर, पवन कुमार शर्मा नीलोनी-मिर्जापुर,इरफान प्रधान उसमानपुर, ईशवर दयाल र्शमा बडी धनौरी कला, हरीश र्शमा दनकौर, शमभू दयाल र्शमा दनकौर, चौ0देवेदर नेताजी भटटा, मोमराज हरितवान महमूदपुर गुर्जर,लाला मुकेश गर्ग उर्फ डबबू दनकौर, राजेन्द्र र्शमा इंजी. खेरली दनकौर Station व अन्य विशिष्ठ अतिथिगण शामिल हुए।