BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वाधान में भूमि पूजन समारोह संपन्न

        

Vision Live/Greater Noida 
 श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वाधान में भूमि पूजन कार्यक्रम ऐतिहासिक बाराही मेला प्रांगण में संपन्न हुआ। मंत्र 4 के साथ संपन्न हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि गणों के रूप में केपी कसाना, सुभाष भाटी, दिवेश भाटी, जगबीर भाटी, पंकज रौशा, सिंह राज भाटी, सुनील चावड़ा, कमल राणा, अजय कसाना, जितेंद्र विकल, जगत सिंह नागर, विजयपाल सिंह ठेकेदार, प्रधान धर्मपाल सिंह भाटी, ओमवीर बैंसला ,लक्ष्मण सिंघल, विनोद सिकन्द्राबादी, पंडित मूलचंद प्रधान , टेकचंद प्रधान, आचार्य ब्रह्मगिरि जी महाराज और श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष सतवीर भाटी ,महासचिव एडवोकेट सतपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल के अलावा उपस्थित लोगों ने आहुति दी। 
श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष सतवीर भाटी ने कहा कि सूरजपुर के बाराही मेला प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति दशहरा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया जा रहा है।  गुजरात, इंदौर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आकर थिएटर कलाकार रामलीला को नया रूप देने जा रहे है। महासचिव एडवोकेट सतपाल शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी एलईडी स्क्रीन के सहारे लीला का मंचन भव्य रूप से किया जाएगा। लीला 2 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक भव्य रूप से आयोजित की जाएगी।  इस मौके पर विनोद पंडित तेल वाले केडी गुर्जर  हरीश नागर , सगीर सैफी, अब्दुल हमीद पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, यूनुस अली भाटी, सलीम डीलर, रूपेश चौधरी, पंडित राजेश ठेकेदार, सुनील सौनिक, विकास जिंदल, सचिन जिंदल, अजय शर्मा एडवोकेट, अनिल भाटी, राजवीर पटवारी आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।