BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दहेज एक अभिशाप है


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
गौतम बुद्ध नगर पथिक शोध संस्थान ग्रेटर नोएडा में गुर्जर आर्ट एंड कल्चर परिचर्चा मैं अपने विचार रखते हुए चेनपाल प्रधान ने कहा की जैसे हमने अपने बेटे की शादी में 21 बारातियों के साथ संपन्न की समाज के लोग भी मिसाल पेश करें ताकि फिजूल खर्ची और दहेज पर रोक लगे गुर्जर समाज के उत्थान मैं समाज के सैकड़ो बुद्धिजीवियों ने विचार रखें समाजसेवी चैनपाल प्रधान ने बताया दहेज की व्यवस्था दुल्हन को अपने नए परिवार की सुरक्षा के लिए की गई थी। जहां वह शादी करके जाती है लेकिन समय के साथ लोगों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका अर्थ बदल दिया है। आइए हम सभी इस घृणित सामाजिक प्रथा को समाप्त करने और अपनी बेटियों और उनके उज्ज्वल भविष्य की रक्षा के लिए प्रयास करें।