Vision Live/Greater Noida
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा कम्पोजिट विद्यालय पाली,बिसरख में शैक्षिक संगोष्ठी एवं सेवानिवृत शिक्षक अभिनन्दन समारोह किया गया। जिसमें विनोद नागर जिलाध्यक्ष,नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर जिलामंत्री व चंद्रभूषण प्रसाद खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसरख व संजीव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने डाॅ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा जनपद में 20 शिक्षकों को जो इस वर्ष सेवानिवृत हुए थे उनको सम्मानित किया गया।
नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर जिलामंत्री ने कहा कि आज हम देश के महान शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ० राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर उनकी याद में शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। मैं इस सत्र में सेवानिवृत्त हुए अपने सभी शिक्षक साथियों का आज शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल से आभार व्यक्त करता हूं। आपकी शिक्षा और मार्गदर्शन के लिए हम सदैव आपके ऋणी रहेंगे।आप द्वारा हमेशा समाज को सीखने,बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रेरित करते हैं। शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते वह हमेशा समाज को नई दिशा देते हैं। विनोद नागर जिलाध्यक्ष ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा सफल कार्यक्रम के लिए संजीव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सतेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख एवं उपासना वर्मा ब्लॉक मंत्री को बधाई दी। आज के कार्यक्रम में मुनीराम भाटी, निरंजन नागर, अशोक यादव,संतोष नागर, उमेश राठी, संजीव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दादरी, दोरेन्दर राणा ब्लॉक मंत्री दादरी,राजीव कुमार, गंगाराम शर्मा, गीता भाटी ,जितेंद्र नागर, मुकेश वत्स, बृजेश कुमार,धर्मराज आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।