BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.डी. गोयंका स्कूल में गणेश उत्सव

Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा, स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका स्कूल में गणेश उत्सव  का आयोजन कक्षा  प्री प्राइमरी से12 वी. तक के छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों द्वारा प्रभात फेरी  लगाई गई एवं गणपति बप्पा मोर्या के नारे भी लगाए गए I छात्रों को  गणपति जी के जन्म से जुड़ी रोचक बातें बताई गईं एवं गणपति जी के माता-पिता का परिचय भी दिया गया I छात्रों द्वारा गणपति की आरती प्रस्तुत की गई आरती के उपरांत छात्रों को प्रसाद में मोदक का वितरण भी किया गया । छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास और उत्साह से इस  उत्सव में भाग लेकर इसे औरसार्थक बनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी।